जापान ओपन सुपर सीरीज, 2017

DAIHATSU YONEX JAPAN OPEN

प्रश्न-हाल ही में संपन्न जापान ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के पुरुष एकल विजेता हैं?
(a) श्रीकांत किदांबी
(b) विक्टर एक्सेलसन
(c) ली चोंग वेई
(d) लिन डान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • BWF सुपर सीरीज सत्र, 2017 की जापान ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता टोक्यो, जापान में संपन्न। (19-24 सितंबर, 2017)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता-विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क)
    उपविजेता-ली चोंग वेई (मलेशिया)
  • महिला एकल
    विजेता-कैरोलीना मारिन (स्पेन)
    उपविजेता-ही बिंगजिआओ (चीन)
  • पुरुष युगल
    विजेता-मार्कस फर्नाल्डी गिडेओन एवं केविन संजाया सुकामुल्जो (दोनों इंडोनेशिया)
    उपविजेता-टाकुतो इनोउई एवं युकी कानेको (दोनों जापान)
  • महिला युगल
    विजेता-मिसाकी मात्सुतोमो एवं अयाका ताकाहाशी (दोनों जापान)
    उपविजेता-किम हा-ना एवं कांग ही-योंग (दोनों द. कोरिया)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-वांग ईलु एवं हुआंग डोंगपिंग (दोनों जापान)
    उपविजेता-ताकुरो होकी एवं सयाका हीरोता (दोनों जापान)

संबंधित लिंक
http://bwfworldsuperseries.com/results/2669/daihatsu-yonex-japan-open/podium
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=8DE824AE-67AC-4B8D-A42C-1BABD4CE88B3
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/tournament.aspx?id=8DE824AE-67AC-4B8D-A42C-1BABD4CE88B3