जापानी पासपोर्ट से सर्वाधिक देशों में यात्रा

प्रश्न-हेनली पासपोर्ट इंडेक्स-2018 में, निम्न में कौन सी रैंक भारत को प्राप्त हुई है?
(a) 80
(b) 81
(c) 87
(d) 90
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2018 को कानून फर्म हेनले एंड पार्टनर्स द्वारा लंदन में हेनली पासपोर्ट इंडेक्स-2018 जारी किया गया।
  • इस सूचकांक में जापान को प्रथम, सिंगापुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इन देशों के पासपोर्ट से क्रमशः 190 और 189 देशों में वीजा मुक्त यात्रा की जा सकती है।
  • पासपोर्ट इंडेक्स-2017 में जर्मनी प्रथम स्थान पर तथा जापान और सिंगापुर क्रमशः 5वें और 4वें स्थान पर थे।
  • पासपोर्ट इंडेक्स-2018 में जर्मनी, फ्रांस और साउथ कोरिया के साथ तीसरे स्थान पर है।
  • भारत इंडेक्स-2018 में मामूली सुधार कर 81वें स्थान पर आ गया है जबकि इंडेक्स-2017 में भारत का स्थान 87वां था।
  • भारत के पड़ोसी देशों चीन, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान की रैंक क्रमशः 14,86,99,100,101 और 104 है।
  • 106 रैंक के साथ अफगानिस्तान निचले पायदान पर है। 2017 की रैंक में भी अफगानिस्तान निचले पायदान पर था।
  • इस इंडेक्स 2018 में 199 देशों को शामिल किया गया है।

लेखक-सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक
https://edition.cnn.com/travel/article/most-powerful-passport-henley-index-2018/index.html
https://www.henleypassportindex.com/assets/2018/PI_2018_INFOGRAPHS_GLOBAL_181008_WITHOUT_CBI_PROGRAMS.pdf