विश्व की पहली बायोइलेक्ट्रॉनिक दवा

प्रश्न-हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने विश्व की पहली बायो इलेक्ट्रॉनिक दवा का अविष्कार किया है?
(a) ब्रिटेन
(b) जापान
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) चीन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2018 को संयुक्त राज्य अमेरिका की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा विश्व की पहली बायो इलेक्ट्रॉनिक दवा का अविष्कार किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि यह दवा एक प्रकार की बायोडिग्रेबल वायरलेस डिवाइस है जिसकी सहायता से क्षतिग्रस्त तंत्रिका कोशिकाओं का उपचार किया जा सकता है।




  • उल्लेखनीय है कि बायो इलेक्ट्रॉनिक दवा को ट्रांसमीटर की सहायता से शरीर के बाहर से नियंत्रित किया जायेगा। यह डिवाइस शरीर के अंदर दो सप्ताह तक कार्य करेगी इसके बाद अपने आप शरीर द्वारा अवशोषित कर ली जाएंगी।
  • ध्यातव्य है कि अभी यह प्रयोग सिर्फ चूहों पर किया गया जो सफल रहा, मानव शरीर पर इस दवा से संबंधित प्रयोग जारी है।

संबंधित लिंक
http://ddnews.gov.in/health/scientists-develop-first-bio-electronic-medicine
https://www.thehindubusinessline.com/news/science/first-bio-electronic-medicine-developed/article25171575.ece