जवाहर लाल नेहरू पोर्ट (JNPT) ट्रस्ट द्वारा वाह्य वाणिज्यिक उधार समझौता हस्ताक्षरित

Jawaharlal Nehru Port Trust Signs Agreement for ECB worth $400 Million with State Bank of India and Development Bank of Singapore

प्रश्न-हाल ही में द्वारा जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JHPT) बुनियादी ढांचा सुधारने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सिंगापुर विकास बैंक से कितनी राशि का ऋण समझौता हस्ताक्षरित किया गया?
(a) 300 मिलियन डॉलर
(b) 400 मिलियन डॉलर
(c) 500 मिलियन डॉलर
(d) 600 मिलियन डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2016 को जेएनपीटी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जेएनपीटी ने एसबीआई और डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर’ के साथ वाह्य वाणिज्यिक उधार (ECB) समझौता हस्ताक्षरित किया है।
  • 400 मिलियन डॉलर का ऋण 9.85 लाख टीईयू सलाना की मौजूदा क्षमता दोहरीकरण हेतु बुनियादी ढांचा सुधारने में प्रयोग होगा।
  • एसबीआई द्वारा अनुमोदित ऋण 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर जबकि डीबीएस का 100 मिलियन डॉलर होगा।
  • जेएनपीटी द्वारा मौजूदा सड़क नेटवर्क सौ प्रतिशत की क्षमता उपयोग में चलाया जा रहा है।
  • समझौते हेतु RBI तथा महापत्तन न्यास अधिनियम, 1963 के तहत जहाजरानी मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी है।
  • डॉलर के रूप में ऋण प्राप्त करने वाला जेनपीटी देश का पहला प्रमुख बंदरगाह है।
  • ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि जेएनपीटी अमेरिकी डॉलर मूल्यवर्गित विदेशी मुद्रा अर्जित करता है।
  • ईसीबी ऋण, भारतीय मुद्रा ऋण की तुलना में सस्ता है।
  • प्राप्त राशि जेएनपीटी द्वारा ‘मुंबई जेएनपीटी पोर्ट रोड कंपनी लिमिटेड’ (MJPRCL) को 16 वर्ष की अवधि के लिए उधार दी जाएगी।
  • एमजेपीआरसीएल द्वारा यह राशि जेएनपीटी की सड़क परियोजना को क्रियान्वित करेगी।
  • परियोजना, जेएनपीटी को अगले सात वर्षों में अपनी क्षमता दुगुनी करने में सहायक होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.jnport.gov.in//Writereaddata/data/News/PressReleaseofExternalCommercialBorrowing.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149130
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/jnpt-inks-pact-with-sbi-dbs-for-400-million-loan/articleshow/53813629.cms
http://www.business-standard.com/article/news-ians/jnpt-signs-agreement-with-sbi-bank-of-singapore-116082201368_1.html