जल, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तनः ज्ञान साझाकरण और साझेदारी पर प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 2018

प्रश्न-10-12 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘जल, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तनः ज्ञान साझाकरण और साझेदारी पर प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ कहां आयोजित किया गया?
(a) काठमांडू
(b) नई दिल्ली
(c) कोलंबो
(d) ढाका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10-12 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘जल, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तनः ज्ञान साझाकरण और साझेदारी पर प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (The First International Conference on ‘Water, Environment and Climate Change: Knowledge Sharing and Partnership) काठमांडू, नेपाल में आयोजित किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन नेपाल के उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन ने किया।
  • सम्मेलन में भारत सहित 20 देशों के 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों ने भाग लिया।
  • सम्मेलन का आयोजन नेपाल के सोसाइटी ऑफ पब्लिक हेल्थ इंजीनियर्स एवं नेपाल इंजीनियर्स एसोसिएशन के सहयोग से नेपाल सरकार के जल आपूर्ति तथा सीवेज विभाग द्वारा किया गया।

संबंधित लिंक
http://www.ddinews.gov.in/international/1st-international-conference-%E2%80%98water-environment-and-climate-change-begins-kathmandu