एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 8वां 3आर फोरम, 2018

प्रश्न-9-12 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 8वां 3 आर फोरम’ कहां आयेाजित किया गया है?
(a) कोलंबो
(b) नई दिल्ली
(c) टोकियो
(d) इंदौर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9-12 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 8वां 3आर फोरम’ (8th Regional 3Reuse, Reduce, Recycle Forum in Asia and Pacific) इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया।
  • कार्यक्रम का मुख्य विषय (Theme) ‘‘3R और संसाधन क्षमता के माध्यम से स्वच्छ जल, स्वच्छ भूमि तथा स्वच्छ वायु प्राप्त करना एशिया-प्रशांत समुदायों के लिए 21वीं सदी का विजन’’ (Achieving Clean Water, Clean Land and Clean Air Through 3R Century Vision for Asia-Pacific Communities) रहा।
  • इसका आयोजन आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय, जापान सरकार संयुक्त राष्ट्र तथा यूनाईटेड नेशंन्स सेंटर फॉर रीजनल डेवलपमेंट (UNRD) द्वारा किया गया।

संबंधित लिंक
http://www.npcindia.gov.in/wp-content/uploads/2017/11/EIGHTH-REGIONAL-3R-FORUM-IN-ASIA-AND-THE-PACIFIC-DURING-9-12APR-2018.pdf
http://www.india3rforum.in/index.php