ग्राम स्वराज अभियान

प्रश्न-ग्राम स्वराज अभियान के संबंध में कौन- सा तथ्य विकल्प में सही नहीं है?
(a) केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल, 2018 से 5 मई, 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान मनाने का निर्णय किया।
(b) इस अभियान के दौरान 7 योजनाओं को सार्वभौमिक कवरेज प्रदान किया जाएगा।
(c) 24 अप्रैल, 2018 को पंचायती राज दिवस मनाने की घोषणा की गई।
(d) अभियान के दौरान 28 अप्रैल को ‘आयुष्मान भारत दिवस’ मनाया जाएगा।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2018 को केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल, 2018 (डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से) से 5 मई, 2018 तक ‘ग्राम स्वराज अभियान’ मनाने की घोषणा की।
  • ‘सबका साथ, सबका गांव, सबका विकास’ विषय पर आधारित यह राष्ट्र-स्तरीय अभियान आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कर्नाटक एवं पश्चिम बंगाल में वहीं मनाया जाएगा।
  • ग्राम स्वराज अभियान के दौरान जिनमें 7 योजनाओं जिनमें उज्ज्वला योजना, उजाला कार्यक्रम, मिशन इंद्रधनुष, हर घर बिजली पहुंचाने जुड़ी सौभाग्य योजना, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना शामिल है, को सार्वभौमिक कवरेज प्रदान किया जाएगा।
  • जन-कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों से वंचित रह गए सभी लोगों को इनके दायरे में लाकर लाभांवित करने हेतु 21058 गांवों के लिए विशेष पहल शुरू की जा रही है।
  • इस अभियान के दौरान सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने, ग्रमीण गरीब जनता तक पहुंच बनाने, योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने, नवाचार, किसानों की आय को दोगुना करने, आजीविका के अवसरों को बढ़ाने एवं राष्ट्रीय प्राथमिकताओं जैसे स्वच्छता एवं पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दिया जाएगा।
  • अभियान के दौरान 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व, 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस, 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस (राष्ट्रीय एवं ग्राम सभा स्तरीय), 28 अप्रैल को ग्राम शक्ति अभियान, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत अभियान, 2 मई को किसान कल्याण कार्यशाला और 5 मई को आजीविका कौशल विकास मेले का आयेाजन किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1528898
http://www.newindianexpress.com/nation/2018/mar/24/ambedkar-jayanti-to-be-celebrated-as-social-justice-day-1791611.html