जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन-(C0P 24)

United Nations Climate Change conference

प्रश्न-हाल ही में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (C0P 24) का आयोजन कहां हुआ?
(a) पेरिस
(b) लंदन
(c) न्यूयॉर्क
(d) कैटोवाइस (Katowice)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 दिसंबर, 2018 को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का आयोजन कैटोवाईस,पोलैण्ड में हुआ।
  • यह कैटोवाईस सम्मेलन जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का 24वां सम्मेलन (CoP24) हैं।
  • सम्मेलन 14 दिसंबर तक जारी रहेगा।
  • इस सम्मेलन में वर्ष 2016 में अपनाए गए पेरिस समझौते के कार्यान्वयन के लिए दिशा-निर्देशों कोअंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
  • सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व पर्यावरण मंत्रीडॉ.हर्षवर्धन ने किया।
  • ध्यातव्य है कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में तीन वर्ष पहले 2015 में हुए समझौते में शामिल देश सामूहिक रूप से वैश्विक तापमान को 2 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं बढ़ने देने पर सहमत हुए थे और आश्वासनदिया था की अगर संभव हो, तो इस बढ़ोतरी को डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक सीमित करेंगे।
  • बैठक में जलवायु परिवर्तन समझौते पर हस्ताक्षर-कर्ता देशों के समक्ष वर्ष 2015 के ऐतिहासिक पेरिस समझौते के क्रियान्वयन के लिए समय सीमा तय की गई।

संबंधित लिंक…

http:// https://ec.europa.eu/clima/index_en

https://unfccc.int/process-and-meetings/conferences/katowice-climate-change-conference-december-2018/venue-and-participation/information-for-participants-a-z/information-for-participants-a-z

https://cop24.gov.pl/presidency/vision/

2 thoughts on “जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन-(C0P 24)”

Comments are closed.