जलवायु परिवर्तन पर नई वेबसाइट प्रारंभ

Start new website on climate change,India's Intended Nationally Determind Contribution

प्रश्न-अभी हाल ही में जलवायु परिवर्तन से संबंधित पेरिस शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय रुख को स्पष्ट करने के लिए नयी वेबसाइट कब प्रारंभ की गयी?
(a) 10 नवंबर
(b) 11 नवंबर
(c) 12 नवंबर
(d) 13 नवंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 नवंबर, 2015 को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पुणे में जलवायु परिवर्तन पर एक नई वेबसाइट का शुभारंभ किया।
  • यह वेबसाइट विशेष रूप से पेरिस शिखर सम्मेलन तक भारत के रुख और प्रयासों को सामने रखने के उद्देश्य से बनाई गई हैं।
  • इस वेबसाइट में भारत के राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित अंशदान उद्देश्य (India’s Intended Nationally Determind Contribution) को सम्मिलित किया गया है।
  • जिसके लिए सम्पूर्ण विश्व से प्रशंसा एवं टिप्पणियां प्राप्त हो रही हैं।
  • ‘ब्रेक अवे एंड प्ले’ वास्तुकला पर बनी यह www.justclimateaction.org वेबसाइट के पृष्ठ कहानी या खण्ड को दर्शक पूरे विश्व में कहीं भी साझा/पोस्ट कर सकते हैं।
  • इस वेबसाइट के अधिकांश तत्वों को वीडियो के रूप में प्रस्तुत किया गया है। जिसे व्यक्तिगत एवं सामाजिक मीडिया चैनलों पर साझा किया जा सकता है।
  • वेबसाइट में 30 से ज्यादा मंत्रालयों की योजनाओं और एजेंसियों का सामूहिक प्रयास है जो कि भारत के कार्बन उत्सर्जन को पहचान कर उन्हें दूर करने के रास्ते सुझाते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=41904
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=130398
http://www.moef.gov.in/content/india-climate-action-website-cop21
http://envfor.nic.in/sites/default/files/press-releases/Press%20Release%20of%20NCDMA.PDF