जलराहत अभ्यास

Exercise Jalrahat a Joint Initiative by State Govt and Armed Forces for Flood Relief in Assam Commences

प्रश्न-28 जून, 2016 को ‘जलराहत अभ्यास’ कहां प्रारंभ हुआ?
(a) असम
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 जून, 2016 को ‘जलराहत अभ्यास’ (EXERCISE JALRAHAT) का शुभारंभ असम राज्य के नारंगी कैंट गुवाहाटी में हुआ।
  • 28 जून से 30 जून, 2016 के मध्य आयोजित यह त्रिदिवसीय अभ्यास असम राज्य सरकार एवं सशस्त्र बलों का राज्य बाढ़ राहत के लिए एक संयुक्त पहल है।
  • अभ्यास में सशस्त्र बलों का नेतृत्व गुजरात कोर द्वारा किया जा रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि अगस्त, 2016 में विजाग (VIZAG) आंध्र प्रदेश में भारतीय नौसेना द्वारा सुथर साइक्लोन के संबंध में राहत एवं सहायता के लिए ‘एक्सरसाइज प्रकंपन’ किया जाएगा।
  • भारतीय वायुसेना द्वारा भुज, गुजरात में बड़े भूकंप के सबंध में राहत एवं सहायता के लिए ‘एक्सरसाइज सहायता’ का आयोजन किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146582
https://www.bharat-rakshak.com/cms/news/army/8323-exercise-jalrahat-a-joint-initiative-by-state-govt-and-armed-forces-for-flood-relief-in-assam-commences.html
http://idrw.org/army-use-uavs-flood-relief-assam/
http://www.telegraphindia.com/1160624/jsp/northeast/story_93010.jsp#.V3UkadJ97IU