जम्मू-हरिद्वार एक्सप्रेस

Dr Jitendra Singh flags off Jammu-Haridwar Express

प्रश्न-अभी हाल ही में 14 अगस्त, 2016 को रेलमंत्री सुरेश प्रभु और पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा क्रमशः मुंबई और नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहां से कहां तक ट्रेन परिचालन हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है?
(a) जम्मू से हरिद्वार
(b) जम्मू से देहरादून
(c) कटरा से कामाख्या (असम)
(d) कटरा से हरिद्वार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 अगस्त, 2016 को रेलमंत्री सुरेश प्रभु और केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री, जितेंद्र सिंह द्वारा क्रमशः मुंबई और नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू रेलवे स्टेशन पर जम्मू-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
  • यह एक साप्ताहिक ट्रेन सेवा होगी।
  • उल्लेखनीय है कि लगभग तीन महीने पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐतिहासिक कामाख्या (असम) से कटरा (वैष्णोदेवी) के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।
  • ध्यातव्य है कि ‘द हेमकुंट एक्सप्रेस’ ट्रेन जम्मू और हरिद्वार के बीच पहले से ही चलाई जा रही है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=148913
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53595
http://www.greaterkashmir.com/news/jammu/new-jammu-tawi-haridwar-weekly-express-train-flagged-off/225699.html
http://www.patrika.com/news/miscellenous-india/new-train-service-between-jammu-and-haridwar-flagged-off-1376148/