अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

International Youth Day

प्रश्न-‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ (International Youth Day) कब मनाया जाता है?
(a) 13 अगस्त
(b) 12 अगस्त
(c) 14 अगस्त
(d) 16 अगस्त
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अगस्त 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ (International Youth Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) है- ‘द रोड टू 2030 : गरीबी उन्मूलन और सतत खपत और उत्पादन हासिल करना’ (The Road to 2030: Eradicating Poverty and Achieving Sustainable Consumption and Production)।
  • इस वर्ष यह दिवस सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा को हासिल करने के बारे में है।
  • इसका उद्देश्य गरीबी उन्मूलन एवं सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए युवा लोगों की अग्रणी भूमिका सुनिश्चित करना है।
  • उल्लेखनीय है कि 17 दिसंबर, 1999 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 12 अगस्त को ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.unesco.org/new/en/unesco/events/prizes-and-celebrations/celebrations/international-days/international-youth-day/
http://www.un.org/en/events/youthday/
https://www.un.org/development/desa/youth/international-youth-day-2016-event.html