भारत का पहला जैव-सीएनजी ईंधन संयंत्र का शुभारंभ

First BIO-CNG project in India

प्रश्न-भारत का पहला जैव-सीएनजी ईंधन संयंत्र का शुभारंभ कहां किया गया?
(a) बंगलुरू
(b) पुणे
(c) वाराणसी
(d) विशाखापत्तनम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 अगस्त, 2016 को भारत का पहला जैव सीएनजी ईंधन संयंत्र (India’s First Bio-CNG Fuel Plant) का पुणे महाराष्ट्र में शुभारंभ किया गया।
  • इस संयंत्र का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर एवं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संयुक्त रूप से किया जो कृषि अवशेषों से सीएनजी (Compressed Natural Gas) का उत्पादन करता है।
  • यह संयंत्र पुणे स्थित प्रिमोव इंजीनियरिंग प्राइवेट लि. (Primove Engineering Private Limited) द्वारा स्थापित किया गया है।
  • यह संयंत्र प्रूफ ऑफ कांसेप्ट (Proof of Concept) की अवधारणा के रूप में स्थापित किया गया है। जिसे कहीं भी दोबारा बनाया जा सकता है।
  • संयंत्र सीएनजी के उत्पादन की प्रक्रिया में कृषि अपशिष्टों के निदान के लिए विशेष जीवाणु शोधन (Bacterial Solution) प्रक्रिया का उपयोग करता है।
  • इससे उत्पन्न गैस को वाहनों में इस्तेमाल के लिए साफ और कंप्रेस्ड किया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि जैव ईंधन से 50 प्रतिशत डीजल के आयात को कम करने में मदद मिलेगी तथा विदेशी मुद्रा भी बचाया जा सकता है। यह ऊर्जा स्रोत कम लागत के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त भी है।
  • ध्यातव्य है कि जैव-सीएनजी बायोगैस का शुद्धतम रूप है जिसमें से सभी अशुद्धियों को दूर करने के पश्चात 93 प्रतिशत मीथेन गैस होती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/countrys-first-bio-cng-plant-to-be-inaugurated-in-pune-on-sunday-2969150/
http://www.uniindia.com/india-s-first-bio-cng-plant-to-be-inaugurated-tomorrow-in-pune/other/news/588753.html
http://airworldservice.org/english/archives/31601

One thought on “भारत का पहला जैव-सीएनजी ईंधन संयंत्र का शुभारंभ”

Comments are closed.