जमात-उल-अहरार

Jamaat-ul-Ahrar

प्रश्न- जमात-उल-अहरार किस देश में सक्रिय आतंकवादी संगठन है?
(a) ईरान
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) इराक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 जुलाई, 2017 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जमात-उल-अहरार को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल किया।
  • यह संगठन पाकिस्तान में अफगानिस्तान सीमा क्षेत्र में सक्रिय है।
  • पाकिस्तानी संगठन तहरीक-ए-तालिबान से अलग हुआ यह संगठन वर्तमान में इस्लामिक स्टेट (IS) से संबद्ध है।
  • सुरक्षा परिषद की इस सूची में आतंकी संगठन अलकायदा और आइएस पहले से शामिल हैं।
  • इस प्रतिबंध के कारण अब इस संगठन की विश्व में कहीं भी स्थित परिसंपत्तियों और बैंक खातों को जब्त किया जा सकता है।

संबंधित लिंक
https://www.un.org/sc/suborg/en/sanctions/1267/aq_sanctions_list/summaries/entity/jamaat-ul-ahrar-%28jua%29
http://www.mofa.gov.pk/pr-details.php?mm=NTEzMA,,
https://www.geo.tv/latest/148462-jamaat-ul-ahrar-listed
http://www.jagran.com/news/world-united-nation-ban-terrorist-organisation-jamat-ul-ahrar-16323181.html