ओडिशा सरकार, आईएएएफ और एएफआई में समझौता

Odisha govt signs EOI with IAAF & AFI to establish High Performance Academy

प्रश्न-ओडिशा-एएफआई-आईएएएफ हाई परफार्मेंस अकादमी किस स्थल पर स्थापित की जाएगी?
(a) गजपति
(b) कंधमाल
(c) भुवनेश्वर
(d) पुरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 जुलाई, 2017 को ओडिशा सरकार ने इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के साथ भुवनेशवर में एक उच्च निष्पादन अकादमी स्थापित करने हेतु आशय के अभिव्यक्ति (EOI) पर हस्ताक्षर किया।
  • यह अकादमी कलिंगा स्टेडियम, भुवनेशवर में स्थापित की जाएगी।
  • इस अकादमी का नाम ओडिशा-एएफआई-आईएएएफ हाई परफार्मेंस अकादमी (Odisha-AFI-IAAF high Performance Academy) होगा।
  • यह अकादमी राज्य के संभावित कनिष्ठ एथलीटों एवं उत्कृष्ट एथलीटों के लिए उत्कृष्ट कोचिंग, एकीकृत समर्थन सेवाएं और शैक्षिक अनुभव प्रदान करेगी।
  • राज्य सरकार आउटडोर स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा और फिजियोथेरेपी सुविधाओं और विशेषज्ञों सहित सभी बुनियादी ढांचे और सहायता सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
  • एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया अकादमी के साथ ही प्रशिक्षकों और शिक्षक तथा विशेषज्ञ स्टॉफ के लिए उपयुक्त व्यक्तियों के चयन और नियुक्ति में आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।

संबंधित लिंक
https://www.facebook.com/Naveen.odisha/posts/1366382220114829
http://timesofindia.indiatimes.com/city/bhubaneswar/iaaf-partners-with-odisha-government-for-establishment-of-high-performance-academy/articleshow/59477411.cms
https://www.telegraphindia.com/1170707/jsp/frontpage/story_160603.jsp
http://indiatoday.intoday.in/story/academy-for-athletes-to-come-up-in-odisha/1/995706.html