अंगुल में एल्युमीनियम पार्क की स्थापना

Odisha to set up Aluminium Park at Angul

प्रश्न-कौन-सी कंपनी ओडिशा औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोर्रेशन के सहयोग से अंगुल में एक एल्युमीनियम पार्क की स्थापना कर रही है?
(a) हिंडाल्को
(b) नाल्को
(c) बाल्को
(d) स्टरलाइट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 जुलाई, 2017 को ओडिशा सरकार के अनुसार राष्ट्रीय एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ओडिशा औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोर्रेशन के सहयोग से अंगुल में एक एल्युमीनियम पार्क की स्थापना कर रही है।
  • परियोजना के बुनियादी ढांचा पर कुल 180 करोड़ रुपये की राशि का निवेश होगा जिससे 15000 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।
  • ओडिशा फिलहाल भारत की कुल स्मेलटिंग (धातु अलग करना या पिघलाना या द्रवीभूत करना) का लगभग 54 प्रतिशत योगदान करता है।
  • यह एल्युमीनियम पार्क भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट होगा जो एनेलटर से सीधे पिघला हुआ एल्युमीनियम प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगा।
  • यह पार्क 223 एकड़ से अधिक क्षेत्र में स्थापित होगा।
  • इस पार्क में एक एल्युमीनियम उत्पाद मूल्यांकन केंद्र (Aluminium Product Evaluation Centre) स्थापित किया जाएगा।
  • ओडिशा औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड की स्थापना वर्ष (1981) में हुई थी।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/nalco-idco-to-set-up-aluminium-park-in-angul/1/996584.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/odisha-to-set-up-aluminium-park-at-angul-117070900324_1.html
http://investodisha.org/Application/uploadDocuments/Content/AAP_Brochure.pdf
http://odishatv.in/odisha/body-slider/soon-angul-to-get-an-ultra-modern-aluminium-park-226726/