‘जनाद्रियाह’ महोत्सव में भारत-‘सम्मानित अतिथि’ देश

JANADRIYAH FESTIVAL 2018

प्रश्न-7-24 फरवरी, 2018 के मध्य किस देश के ‘जनाद्रियाह महोत्सव’ में भारत ‘सम्मानित अतिथि’ देश है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) सऊदी अरब
(c) ओमान
(d) इस्राइल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7-24 फरवरी, 2018 के मध्य चलने वाले सऊदी अरब के प्रसिद्ध वार्षिक राष्ट्रीय विरासत और सांस्कृतिक महोत्सव ‘जनाद्रियाह’ में भारत ‘सम्मानित अतिथि’ देश है।
  • दोनों देशों की सामरिक साझेदारी, करीबी और ऐतिहासिक संबंधों को मान्यता देते हुए इस उत्सव में भारत को ‘सम्मानित अतिथि’ बनाया गया है।
  • सऊदी अरब के शाह सलमान ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की उपस्थिति में 7 फरवरी, 2018 को इस महोत्सव का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर निर्मित भारत का मंडप ‘‘सऊदी अरब का दोस्त-भारत’’ विषय पर आधारित है।
  • यह मंडप भारतीय मूल्यों और परंपराओं को प्रदर्शित करने के साथ-साथ नृत्य और संगीत उत्सव के माध्यम से भारत की जीवंत संस्कृति की बहुरंगी झलक प्रस्तुत करता है।
  • ‘परंपरा’ अनुभाग में ‘योग’, आयुर्वेद, वस्त्र और पर्यटन जैसी पारंपरिक शक्तियों को प्रदर्शित किया गया है।
  • जबकि ‘आधुनिक खंड’ को ‘भारत में अवसर’ के रूप में निर्मित किया गया है, जिसमें डिजिटल क्रांति, अंतरिक्ष और रक्षा प्रौद्योगिकियों की उपलब्धियों और ‘डिजिटल इंडिया’, ‘मेक इन इंडिया’ आदि प्रमुख कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/29442/India+Guest+of+Honour+country+at+the+Janadriyah+Festival+in+Saudi+Arabia
http://www.indiaatjanadriyah2018.com/