जनरल कासिम सुलेमानी

Qasem Soleimani US kills top Iranian general in Baghdad air strike

प्रश्न-3 जनवरी, 2020 को किस देश की कुद्स फोर्स के प्रमुख (कमांडर) जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हुई?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) यमन
(d) सऊदी अरब
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 जनवरी, 2020 को ईरान की कुद्स फोर्स के प्रमुख (कमांडर) जनरल कासिम सुलेमानी की मौत बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (इराक) पर अमेरिकी ड्रोन हमले में हुई।
  • यह ईरान के सबसे शक्तिशाली सैन्य कमांडर के रूप में जाने जाते थे।
  • उनके नेतृत्व वाली कुद्स फोर्स देश के सर्वोच्च नेता आयतोल्लाह अली खामेनेई को रिपोर्ट करती है।
  • उनको पश्चिम एशिया में ईरानी गतिविधियों के चलाने का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता था।
  • उन्होंने यमन से लेकर सीरिया तक और इराक से लेकर दूसरे मुल्कों तक रिश्तों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार किया था।
  • कुद्स फोर्स, ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स की एक शाखा है, जो देश के बाहर के सैन्य अभियानों को अंजाम देती है।
  • गौरतलब है कि अप्रैल, 2019 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स समेत कुद्स फोर्स को ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ घोषित किया था।
  • ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कनी जनरल कासिम सुलेमानी के स्थान पर कुद्स फोर्स के नए कमांडर नियुक्त हुए।
  • इनके मौत के बाद से मध्य-पूर्व एशिया में अस्थिरता का महौल बन गया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bbc.com/news/world-middle-east-50979463
https://edition.cnn.com/2020/01/03/opinions/opinion-soleimani-roundup/index.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/international/world-news/body-of-top-iranian-commander-killed-by-u-s-strike-in-iraq-returned-to-iran/articleshow/73105654.cms