छात्रों को स्कूल आने-जाने का खर्च देने का निर्णय

प्रश्न-जून, 2019 में किस राज्य सरकार ने स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए स्कूल से एक किमी. की दूरी पर रहने वालों छात्रों (जिनकी उपस्थिति 30 प्रतिशत से अधिक हो) को स्कूल आने-जाने का खर्च (परिवहन लागत) देने का निर्णय किया?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2019 को ओडिशा के स्कूल और सार्वजनिक शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के छात्रों को स्कूल आने-जाने का खर्च (परिवहन लागत) देने का निर्णय किया गया।
  • राज्य सरकार स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए स्कूल से एक किमी. की दूरी पर रहने वाले छात्रों को आने-जाने का खर्च देगी।
  • जिन छात्रों की उपस्थिति 30 प्रतिशत से अधिक होगी, उन्हें ही परिवहन भत्ता प्रदान किया जाएगा।
  • एक वर्ष में 10 महीने तक माता-पिता को नकद प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।
  • स्कूलों में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वालों छात्रों को यात्रा व्यय के रूप में प्रतिमाह 600 रुपये, 50-75 प्रतिशत उपस्थिति वालों छात्रों को प्रतिमाह 400 रुपये एवं 50-70 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को प्रतिमाह 300 रुपये यात्रा व्यय हेतु प्रदान किए जाएंगे।
  • राज्य सरकार ने 10 से कम छात्रों की संख्या वाले राज्य के 966 स्कूलों को बंद करने का भी निर्णय लिया।
  • इन स्कूलों के छात्रों को दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/news/national/odisha-to-provide-transportation-cost-to-school-students/article28111569.ece
https://www.indiatoday.in/education-today/story/odisha-govt-to-provide-transport-cost-to-school-students-as-per-their-attendance-1554467-2019-06-23