चौथी भारत-अमेरिका समुद्री सुरक्षा वार्ता, 2019

india-america-joint-military-exercise 'yudha abhyas-2019'
प्रश्न-23 अगस्त, 2019 को चौथी भारत-अमेरिका समुद्री सुरक्षा वार्ता कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) न्यूयॉर्क
(c) वाशिंगटन
(d) कैलिफोर्निया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 23 अगस्त, 2019 को चौथी भारत-अमेरिका समुद्री सुरक्षा वार्ता (4th India-US Maritime Security Dialogue), 2019 कैलिफोर्निया, (USA) में संपन्न हुई।
  • विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (D & ISA) इंद्रमणि पांडे और रिचा मिश्रा, संयुक्त सचिव (नौसेना), रक्षा मंत्रालय ने इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • संवाद के दौरान, दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की।
  • साथ ही, द्विपक्षीय समुद्रीय सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • दोनों पक्षों ने समुद्री सुरक्षा संवाद के पहले तीन दौरों के दौरान लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की गई।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192978

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/india-united-states-to-carry-out-joint-military-exercise-on-september-16/articleshow/65771735.cms