चेर्नोबिल न्यू सेफ कंफाइनमेंट

Chernobyl New Safe Confinement
प्रश्न-10 जुलाई, 2019 को यूक्रेन तथा उसके यूरोपीय सहयोगियों द्वारा चेर्नोबिल नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र दुर्घटना में नष्ट हुए रिएक्टर को आच्छादित करने के उद्देश्य से निर्मित एक गुंबद (Dome) का उद्घाटन किया गया। चेर्नोबिल नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र दुर्घटना कब घटित हुई थी?
(a) 26 फरवरी, 1986 को
(b) 26 फरवरी, 1987 को
(c) 26 अप्रैल, 1986 को
(d) 26 जून, 1986 को
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 10 जुलाई, 2019 को यूक्रेन तथा उसके यूरोपीय सहयोगियों द्वारा चेर्नोबिल नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र दुर्घटना में नष्ट हुए चौथे रिएक्टर के अवशेषों को आच्छादित (Enfold) करने के उद्देश्य से एक धातु निर्मित गुंबद (Dome) का उद्घाटन किया।
  • इसे ‘चेर्नोबिल न्यू सेफ कंफाइनमेंट’ (Chernobyl New Safe Confinement) नाम दिया गया है।
  • 108 मीटर (लगभग 355 फीट) ऊंचे इस गुंबद का वजन 36000 टन है।
  • उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल, 1986 को यूक्रेन स्थित चेर्नोबिल नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र में हुई दुर्घटना के तुरंत बाद संयंत्र से होने वाले रेडियो एक्टिव प्रदूषण को रोकने के लिए तत्कालीन सोवियत संघ द्वारा चौथे रिएक्टर के अवशेषों के ऊपर एक ढांचे का निर्माण किया था, जो वर्तमान में जर्जर अवस्था में था।
  • हालांकि न्यू सेफ कंफाइनमेंट इतना शक्तिशाली है कि यह एक टॉरनेडो (Tornado) के आघात को भी सहन कर सकता है और लगभग एक शताब्दी तक पृथ्वी की रेडियोएक्टिव संदूषण से रक्षा कर सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.neweurope.eu/article/chernobyl-new-safe-confinement-concluded/