चेन्नई बंदरगाह न्यास और पुडुचेरी सरकार के मध्य समझौता

Chennai Port Trust signs MoU with the Government of Puducherry for handling EXIM cargo

प्रश्न-हाल ही में चेन्नई बंदरगाह न्यास और पुडुचेरी सरकार के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। इस समझौते में क्या शामिल नहीं है?
(a) चेन्नई बंदरगाह न्यास अपने निर्यात कार्गो के प्रबंधन में पुडुचेरी बंदरगाह की मदद करेगा।
(b) समझौता ज्ञापन पर चेन्नई बंदरगाह न्यास के अध्यक्ष और पुडुचेरी सरकार के अतिरिक्त सचिव ने हस्ताक्षर किए।
(c) अनुमान है कि इससे लगभग 5 से 10 लाख टन कार्गो का प्रबंधन होगा।
(d) पुडुचेरी बंदरगाह के आंतरिक क्षेत्रों से कार्गो को समुद्री मार्ग के माध्यम से चेन्नई बंदरगाह भेजा जाएगा।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2017 को नई दिल्ली में चेन्नई बंदरगाह न्यास और पुडुचेरी सरकार के मध्य पुडुचेरी बंदरगाह क्षेत्रों से होने वाले एक्जिम कार्गो के प्रबंधन हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर चेन्नई बदंरगाह न्यास के अध्यक्ष और पुडुचेरी सरकार के मुख्य सचिव ने हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते के तहत चेन्नई बंदरगाह न्यास अपने निर्यात कार्गो के प्रबंधन में पुडुचेरी बंदरगाह की सहायता करेगा।
  • इस समझौता ज्ञापन के तहत पुडुचेरी बंदरगाह के आंतरिक क्षेत्र (Hinterland) से कार्गो को समुद्री मार्ग के माध्यम से चेन्नई बंदगाह भेजा जाएगा।
  • यहां से मुख्य लाइन और फीडर जहाजों के माध्यम से इन्हें विदेशों में पहुंचाया जाएगा।
  • इसी तरह पुडुचेरी के सूदूरवर्ती क्षेत्रों में आयात कार्गो को भी चेन्नई बंदरगाह पर उतारा जाएगा और उन्हें छोटे-छोटे जहाजों के माध्यम से पुडुचेरी बंदरगाह पहुंचाया जाएगा।
  • इससे कुल लागत में कमी आएगी और सड़क पर भीड़ भी कम होगी।
  • इस समझौता ज्ञापन से चेन्नई बंदरगाह के माध्यम से पुडुचेरी के सूदूरवर्ती क्षेत्रों में एक्जिम कार्गो के प्रबंधन में सुविधा होगी।
  • उम्मीद है इससे लगभग 5 से 10 लाखटन कार्गो का प्रबंधन होगा।
  • इस समझौता ज्ञापन से क्षेत्र की औद्योगिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा साथ ही रोजगार में वृद्धि होगी और प्रमुख उद्योगों से निवेश आकर्षित होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59996
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159254
http://eximin.net/NewsDetails.aspx?name=35179
http://timesofindia.indiatimes.com/city/chennai/chennai-port-trust-signs-mou-with-puducherry-govt/articleshow/57670346.cms