उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

Uttar Pradesh- Adityanath Yogi to take oath as Chief Minister

प्रश्न-19 मार्च, 2017 को आदित्यनाथ योगी ने उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, राज्य के राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री को नियुक्त किया जाता है?
(a) अनुच्छेद 163
(b) अनुच्छेद 164
(c) अनुच्छेद 166
(d) अनुच्छेद 165
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च, 2017 को आदित्यनाथ योगी ने उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • राज्यपाल राम नाईक ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
  • इस पद पर उन्होंने अखिलेश यादव का स्थान लिया।
  • गौरतलब है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 के अनुसार राज्य के राज्यपाल के द्वारा मुख्यमंत्री को नियुक्त किया जाता है।
  • राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की मंत्रणा से नियुक्त किए गए 2 उप-मुख्यमंत्रियों- केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
  • इसके अलावा 22 कैबिनेट मंत्रियों सहित 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा 13 राज्य मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
  • शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री एवं कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे।
  • उल्लेखनीय है कि आदित्यनाथ योगी का वास्तविक नाम अजम कुमार विष्ट है जिनका जन्म 5 जून, 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिला स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचूर गांव के राजपूत परिवार में हुआ था।
  • वे 22 वर्ष की आयु में संन्यास ग्रहण कर गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ से जुड़े और बाद में पीठ के महंत बने।
  • इन्होंने वर्ष 1998 में गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और मात्र 26 वर्ष की आयु में लोक सभा के सबसे युवा सांसद बने।
  • इसके बाद वह वर्ष 1999, 2004, 2009 तथा 2014 में लोकसभा सदस्य चुने गए।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=1
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-congratulates-the-new-up-government-sworn-in-today/?comment=disable
http://www.yogiadityanath.in/About.aspx