नदी उत्सव ‘नमामि ब्रह्मपुत्र’

river festival - namami brahmaputra

प्रश्न-ब्रह्मपुत्र नदी को तिब्बत में किस नाम से पुकारा जाता है?
(a) डिहं
(b) सांग्पो
(c) या-लू-त्सांग-पू चियांग
(d) यरलुंब जैगंबो जियांग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 मार्च, 2017 से 4 अप्रैल, 2017 तक भारत का सबसे बड़ा नदी महोत्सव ‘नमामि ब्रह्मपुत्र’ का आयोजन असम के 21 जिलों में किया जाएगा।
  • इस नदी उत्सव का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे।
  • इस उत्सव में चीन, वियतनाम और सिंगापुर के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
  • ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम तिब्बत के दक्षिण में मानसरोवर के निकट चेमा-युंगदुंग नामक हिमनद (Chema-Yungdung Glacier) से हुआ है।
  • इसका नाम तिब्बत में सांग्पो, अरुणाचल प्रदेश में डिहं और असम में ब्रह्मपुत्र है।
  • संस्कृत में ब्रह्मपुत्र का शाब्दिक अर्थ ब्रह्मा का पुत्र होता है।
  • यह नदी 1625 किलोमीटर तक चीन में, 918 किलोमीटर तक भारत में और 337 किलोमीटर तक बांग्लादेश में प्रवाहित होती है।

संबंधित लिंक
http://namamibrahmaputra.com/wp-content/uploads/2017/03/NAMAMI-BRAHMAPUTRA-Final-Press-Release-1.pdf
http://namamibrahmaputra.com/about/
http://namamibrahmaputra.com/know-the-brahmaputra/