एफटीआईआई और कैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मध्य समझौता

MoU signed between FTII and Canon to promote short courses in Film & Television

प्रश्न-भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) कहां स्थित है?
(a) नागपुर
(b) पुणे
(c) अहमदाबाद
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2017 को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) पुणे और कैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते से देशभर के विभिन्न कस्बों और शहरों में लघु अवधि के पाठ्यक्रमों के माध्यम से फिल्म शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
  • एफटीआईआई की अनोखी पहल एसकेआईएफटी (स्किलिंग इंडिया इन फिल्म एंड टेलीविजन) के अंतर्गत कैशल उन्मुख प्रकृति के अधिकांशतः पाठ्यक्रमों सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों को प्रस्तावित किया गया है।
  • इन पाठ्यक्रमों को राज्य सरकारों, विश्वविद्यालयों एवं विभिन्न शिक्षा संस्थानों के सहयोग से चलाया जाएगा।
  • डिजिटल छायाचित्र के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ब्रांड कैनन एसके आईएफटी कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों के लिए प्रौद्योगिकी साझेदार के रूप में उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे और अन्य आवश्यक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराएगा।
  • इन पाठ्यक्रमों को गैर-महानगरीय क्षेत्रों में आयोजित करना प्रस्तावित किया गया है।
  • इसकी शुरुआत गुवाहाटी, जयपुर, विशाखापट्टनम, रायपुर, चंडीगढ़, भोपाल, लेह और अंडमान एवं निकोबार आदि क्षेत्रों में की जाएगी।
  • प्रारंभ में एसके आईएफटी डिजिटल सिनेमटोग्राफी, डॉक्युमेंट्री फिल्म मेकिंग, स्क्रीनप्ले राइटिंग, फिल्म क्रिटिसिज्म और जर्नलिज्म एवं फिल्म एप्रिसिएशन जैसे पाठ्यक्रमों को संचालित करेगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159255
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59975