चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी वीडियो गेम

प्रश्न-चुनाव के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा विकसित वीडियो गेम का क्या नाम है?
(a) वोट (b) वी एंड वोट
(c) यू, मी एंड वोट (d) गेट सेट वोट
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2014 को चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक और शिक्षित करने के लिये ‘‘गेट सेट वोट (Get!Set!Vote!) नामक वीडियो गेम सार्वजनिक किया गया।
  • यह वीडियो गेम व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (Systematic Voter Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के तहत UNDP India के सहयोग से विकसित किया गया है।
  • चुनाव आयोग द्वारा शैक्षणिक मनोरंजन कार्यक्रम के तहत चित्र पुस्तिका “Proud to be a Voter” और “Garv se bane Matdata” कार्टून स्ट्रिप “Wah Election Wah” मतदाताओं को जागरूक करने के लिये विकसित किया जा चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://eci.nic.in/eci_main1/current/PN46_01102014.pdf
http://article.wn.com/view/2014/10/04/Election_Commission_launches_videogame_to_educate_voters
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/gaming-your-way-to-democracy-eci-launches-video-game-to-educate-114100100954_1.html
http://www.india.com/news/india/election-commission-develops-video-games-for-voter-awareness-163080
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx