देश का पहला वाई-फाई रेलवे स्टेशन

प्रश्न-भारत का पहला वाई-फाई सुविधा वाला रेलवे स्टेशन कौन-सा है?
(a) हावड़ा रेलवे स्टेशन
(b) बंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन
(c) कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
(d) चेन्नई रेलवे स्टेशन
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य-

  • 28 अक्टूबर, 2014 को पूर्व रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने बंगलुरू सिटी रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा का उद्घाटन किया।
  • वाई-फाई के जरिए यात्रियों को इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाला बंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन देश का पहला रेलवे स्टेशन हो गया है।
  • वाई-फाई की यह सेवा रेल टेल के द्वारा एक पायलट परियोजना के रूप में प्रारंभ की गयी है।
  • रेलवे के द्वारा ए और ए1 श्रेणी के सभी स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा प्रदान करने की जिम्मेदारी रेल-टेल को दी गयी है।
  • यह सुविधा गीगाबाइट ईथरनेट नेटवर्क में वलयित ऑपटिक फाइबर के उपयोग से प्रदान की गयी है।
  • इस सेवा के तहत शुरू के 30 मिनटों में यात्रियों के मोबाइल फोन पर वाई-फाई सुविधा नि:शुल्क होगी तथा 30 मिनट से अधिक उपयोग पर एक निश्चित राशि का भुगतान स्क्रैच कार्ड या ब्राउजिंग समय खरीदारी के साथ कर सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=110882
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx
http://gadgets.ndtv.com/internet/news/bangalore-city-becomes-first-railway-station-with-free-wi-fi-facility-613302
http://timesofindia.indiatimes.com/city/chennai/Chennai-Central-set-to-be-Indias-1st-Wi-Fi-station/articleshow/43565344.cms