राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस

प्रश्न-राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मानने का निर्णय किया गया है-
(a) 4 फरवरी (b) 7 नवंबर
(c) 8 नवंबर (d) 10 दिसंबर
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2014 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष के ‘7 नवंबर’ को ‘राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस’ के रूप में पुनः मनाने का निर्णय किया गया।
  • कैंसर रोग कोशिकाओं में अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है।
  • प्रत्येक वर्ष के ‘4 फरवरी’ को ‘विश्व कैंसर दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
  • केरल सरकार ‘सुहुरथम’ नाम से मेडिकल कालेजों में कैंसर के निःशुल्क उपचार की योजना चला रही है।
  • हाल ही में एक नए ‘राष्ट्रीय कैंसर संस्थान’ की स्थापना हरियाणा के ‘झज्जर’ में की जा रही है।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=0
http://pib.nic.in/archieve/lreleng/lyr2002/rnov2002/07112002/r0711200210.html
http://www.worldcancerday.org/celebrate-world-cancer-day-2013-us
http://canceraidsocietyindia.org/about-us/at-a-glance
http://www.cancerindia.org/ncad_2013.html