चीन में भारत के नए राजदूत

Shri Pradeep Kumar Rawat appointed as the next Ambassador of India to the People’s Republic of China

प्रश्न-20 दिसंबर‚ 2021 को केंद्र सरकार ने किसे चीन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया?
(a) अनिंदया बनर्जी
(b) प्रदीप कुमार रावत

(c) राजीव कुमार
(d) अरविंद बागची
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर‚ 2021 को केंद्र सरकार ने भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी प्रदीप कुमार रावत को चीन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया।
  • वर्तमान में वह नीदरलैंड्स में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं।
  • इस पद पर वह विक्रम मिश्री का स्थान लेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि उनकी नियुक्ति पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर चल रहे टकराव के बीच हुई है।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/34708/Shri+Pradeep+Kumar+Rawat++appointed+as+the+next+Ambassador+of+India+to+the+Peoples+Republic+of+the+China