चीन ने लांच किए पांच उपग्रह

प्रश्न-22 दिसंबर, 2020 को चीन ने अपने जिस नए रॉकेट से अंतरिक्ष में पांच उपग्रह लांच किए हैं, उसका नाम है-
(a) लांग मार्च-3
(b) लांग मार्च-5
(c) लांग मार्च-8
(d) लांच मार्च-7
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 दिसंबर, 2020 को चीन के पांच उपग्रहों को उनकी पूर्व निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक लांच किया।
  • इस मिशन हेतु चीन ने अपने नए रॉकेट लांग मार्च-8 का प्रयोग किया, जिसमें लगे बूस्टर पुनः प्रयोज्य किस्म के हैं।
  • भविष्य में चीन इन बूस्टरों को अमेरिका की स्पेस एक्स के फाल्कन 9 या फाल्कन हेवी के बूस्टरों की तरह पुनः प्रयोज्य बनाना चाहता है।
  • इस उड़ान से यह स्पष्ट नहीं है कि लांग मार्च-8 में लगे बूस्टर पुनः प्रयोग हेतु वापस प्राप्त किए गए या नहीं।
  • उपग्रहों का प्रक्षेपण चीन के हैनान प्रांत में स्थित वेनचांग अंतरिक्ष यान लांच साइट से किया गया था।
  • लांग मार्च-8 ने इन पांच परीक्षण उपग्रहों को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया तथा प्रक्षेपण में पर्यावरण के अनुकूल तरल हाइड्रोजन एवं तरल ऑक्सीजन को रॉकेट इंजन में प्रयुक्त किया गया।
  • पांच प्रायोगिक उपग्रह माइक्रोवेव इमेजिंग और अन्य प्रौद्योगिकियों के इन-ऑर्बिट सत्यापन (Verification) को पूरा करेंगे।
  • आधिकारिक मीडिया के अनुसार ये उपग्रह अंतरिक्ष विज्ञान, रिमोट सेंसिंग एवं सूचना प्रौद्योगिकियों से संबंधित प्रयोगों में हिस्सा संचालित करेंगे।
  • लांग मार्च-8 रॉकेट चीन ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण बाजार के लिए डिजाइन किया है।
  • यह उम्मीद की जा रही है कि लांग मार्च-8 रॉकेट चीन की मध्यम एवं निम्न (निचले) ऑर्बिट में सैटेलाइट प्रक्षेपण की क्षमताओं के गैप को भरने में सक्षम होगा।
  • एक रिपोर्ट के अनुसार लांग मार्च-8 में पुनः प्रयोज्य बूस्टरों के प्रयोग में भविष्य में प्रक्षेपण चक्र को छोटा कर देंगे तथा इनके कारण प्रक्षेपण लागत भी बहुत कम होने की उम्मीद है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/international/china-s-new-space-carrier-rocket-launches-5-satellites-on-its-maiden-flight-120122200875_1.html