चीन और नेपाल के मध्य समझौता

china and nepal singtransit and transport agreement
प्रश्न-29 अप्रैल, 2019 को चीन और नेपाल ने किस समझौते को संचालित करने के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए?
(a) व्यापार समझौता
(b) रक्षा समझौता
(c) मुक्त व्यापार समझौता
(d) पारगमन और परिवहन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 29 अप्रैल, 2019 को चीन और नेपाल ने वर्ष 2016 में किए गए पारगमन और परिवहन (TTA : Transit and Transport Agreement) को संचालित करने के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए।
  • ज्ञातव्य है कि इस समझौते पर नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने वर्ष 2016 में चीन यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किया था।
  • नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बीजिंग में हुई बैठक के दौरान इस प्रोटोकॉल सहित 6 अन्य समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इस समझौते से नेपाल को अपने विदेशी व्यापार के लिए चीनी समुद्री तथा भूमि बंदरगाहों का रास्ता लेने की सुविधा होगी।
  • इससे नेपाल की वस्तुओं और व्यापार के लिए भारत पर निर्भरता कम होगी।
  • गौरतलब है कि नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी 9 दिवसीय चीन की यात्रा पर रही और उन्होंने 25-27 अप्रैल, 2019 के मध्य यहां आयोजित हुए चीन के दूसरे बेल्ट एंड रोड फोरम (2nd Belt and Road Forum) में भाग ली।
  • उल्लेखनीय है कि नेपाल चीन के  बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) का हस्ताक्षरकर्ता देश है।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/business/international-business/china-nepal-sign-protocol-to-operationalise-key-transit-treaty-to-access-chinese-ports/articleshow/69117349.cms?