चीनी नौसेना की 70वीं वर्षगांठ

Two Indian naval ships to take part in Chinese Navy's 70th anniversary celebrations

प्रश्न-21-26 अप्रैल के मध्य आयोजित होने वाले चीनी नौसेना (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) की 70वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान आयोजित अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में शामिल होने वाले दोनों भारतीय जहाजों का नाम क्या है।
(a) आईएनएस चक्र, आईएनएस सिन्धु रक्षक
(b) आईएनएस कलवरी, आईएनएस शक्ति
(c) आईएनएस कोलकाता, आईएनएस शक्ति
(d) आईएनएस विराट, आईएनएस कोलकाता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21-26 अप्रैल, 2019 के मध्य चीनी नौसेना (PLA-People’s Liberation Army) की 70वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर का आयोजन किया जाएगा।
  • इस समारोह के दौरान आयोजित फ्लीट रिव्यू में भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस कोलकाता (INS Kolkata) और आईएनएस ‘शक्ति’ (INS Shakti) शामिल होंगे।
  • वर्षगांठ समारोह का आयोजन चीनी बंदरगाह चिंगदाओ (Qingdao) पर किया जाएगा।
  • 23 अप्रैल को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (चीनी नौसेना) की 70वीं स्थापना की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में 60 से अधिक देश भाग लेंगे।
  • ज्ञातव्य है कि आईएनएस कोलकाता भारतीय नौसेना के कोलकाता-श्रेणी के स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक का प्रमुख जहाज है।
  • आईएनएस शक्ति एक टैंकर और मालवाहक जहाज है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.navyrecognition.com/index.php/news/defence-news/2019/april/6970-2-ins-warships-to-take-part-in-the-70th-anniversary-of-the-chinese-navy.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/two-indian-naval-ships-to-take-part-in-chinese-navys-70th-anniversary-celebrations/articleshow/68760631.cms