चार जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को मंजूरी

establishment of four medical colleges in four districts of uttar pradesh

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा चार जिलों में स्थित जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। प्रश्न में इन चार जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं है?
(a) गाजीपुर
(b) फतेहपुर
(c) एटा
(d) मिर्जापुर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 29 मई, 2018 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा चार जिलों-गाजीपुर, फतेहपुर, एटा एवं सिद्धार्थनगर के जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु प्रस्तावित लागत राशि 250 करोड़ रुपए है।
  • उक्त धनराशि का वहन केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 60: 40 के अनुपात में किया जाएगा।
  • केंद्र सहायतित योजना (फेज-2) में जनपद फतेहपुर, गाजीपुर एवं सिद्धार्थ नगर का चयन किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि केंद्र सहायतित योजना Establishment of New Medical Colleges Attached With Existing District/Referral Hospital (फेज-2) भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 8 समूहों तथा 3-3 संसदीय क्षेत्रों में 1-1 मेडिकल कॉलेज का चयन राज्य सरकार द्वार चैलेंज मोड एवं निर्धारित मानकों के आधार पर किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b0d73b2-9120-4811-9261-41e80af72573.pdf