ग्राम चौकीदार का पदनाम परिवर्तित

प्रश्न-हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में ग्राम चौकीदार का पदनाम परिवर्तित कर क्या किए जाने का निर्णय किया गया?
(a) ग्राम प्रभारी
(b) ग्राम सेवक
(c) ग्राम प्रहरी
(d) ग्राम रक्षक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 मई, 2018 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में ग्राम चौकीदार का पदनाम परिवर्तित किए जाने का निर्णय किया गया।
  • उ.प्र. पुलिस रेगुलेशन के प्रस्तर 89 से 96 (क) तक तथा प्रस्तर 129,322,396 (3) एवं 476 में ग्राम चौकीदार शब्द का प्रयोग हुआ है।
  • मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णय के तहत उ.प्र. पुलिस रेगुलेशन के उक्त प्रस्तरों में ग्राम चौकीदार के स्थान पर ‘ग्राम प्रहरी’ प्रतिस्थापित कर ग्राम चौकीदार का पदनाम परिवर्तित कर ‘ग्राम प्रहरी’ किए जाने की घोषणा की गई।
  • ज्ञातव्य है कि 5 जनवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वाराणसी जिले की यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश में ग्राम चौकीदार का पदनाम परिवर्तित कर ग्राम प्रहरी किए जाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b0d73b2-9120-4811-9261-41e80af72573.pdf