चक्रवात गीता

प्रश्न-हाल ही में किस देश में उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘गीता’ के कारण भारी जन-धन की हानि हुई?
(a) टोंगा
(b) टुवालु
(c) सेंटकिट्स
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2018 में टोंगा में उष्णकटिबंधीय चक्रवात गीता के कारण भारी जन-धन की हानि हुई।
  • भारत ने इस देश को तबाही के बाद पुनर्वास कार्यों हेतु 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है।
  • संयुक्त राष्ट्र दक्षिण-दक्षिण सहयोग कार्यालय के अनुसार टोंगा सरकार भारत-संयुक्त राष्ट्र विकास साझेदारी निधि द्वारा समर्थित होने वाले पुनर्वास परियोजनाओं को निश्चित करेगी।
  • भारत ने पुनर्वास के उद्देश्य के लिए भारत-संयुक्त राष्ट्र विकास साझेदारी कोष में 500,000 अमेरिकी डॉलर का आवंटन किया है।
  • अमेरिकी एजेंसी नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेटिक एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार टोंगा में आया चक्रवाती तूफान चौथी श्रेणी का था।
  • टोंगा प्रशांत महासागर में स्थित है।
  • इससे पूर्व इस तूफान के कारण न्यूजीलैंड और समोआ में भी भारी तबाही हुई है।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/india-gives-1-million-for-rehabilitation-work-in-cyclone-hit-tonga-5072611/
https://www.hindustantimes.com/india-news/india-contributes-1-million-for-tonga-devastated-by-cyclone-gita-un/story-FykfMGAXNxKKJIPRmn7WPK.html
http://abpnews.abplive.in/world-news/india-contributes-1-million-for-tonga-devastated-by-cyclone-gita-un-796784