पंजाब सरकार और ई-गवर्नमेंट फाउंडेशन में समझौता

प्रश्न-हाल ही में पंजाब सरकार ने राज्य भर में शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के इलेक्ट्रॉनिक प्रशासन प्रबंधन हेतु किसके ई-गवर्नमेंट फाउंडेशन (ई-शासन) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
(a) नारायण मूर्ति
(b) नंदन नीलेकणि
(c) आर. बालासुब्रमण्यम
(d) अजीम प्रेमजी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2018 में पंजाब सरकार ने राज्य भर में शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के इलेक्ट्रॉनिक प्रशासन के प्रबंधन हेतु नंदन नीलेकणि के ई-गवर्नमेंट फाउंडेशन (ई-शासन) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • समझौता ज्ञापन की शर्तों के अुनसार एक वर्ष की अवधि के दौरान कुल 67 सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • सेवाओं को 12 मॉड्यूल संपत्तिकर, शिकायतों, जल और सीवरेज प्रबंधन, लाइसेंसिंग, अग्नि सेवा, जन्म और मृत्यु, सत्यापन, यूएलबी वेब पोर्टल, राज्य और यूएलबी डैश बोर्ड्स, मोबाइल ऐप्लिकेशन, पेरोल और वित्तीय लेखा के तहत समूहबद्ध किया गया है।

संबंधित लिंक
http://punjab.gov.in/key-initiative?p_p_id=pressrelaese_WAR_PressReleaseAdminportlet&p_p_lifecycle=2&p_p_state=normal&p_p_mode=view&p_p_cacheability=cacheLevelPage&p_p_col_id=column-1&p_p_col_pos=1&p_p_col_count=2&_pressrelaese_WAR_PressReleaseAdminportlet_param=27346
http://punjabnewsexpress.com/national/news/punjab-inks-mou-with-nandan-nilekani-s-e-gov-in-presence-of-navjot-singh-sidhu-72980.aspx
http://visheshnews.in/punjab-inks-mou-with-nandan-nilekanis-e-gov-in-presence-of-navjot-singh-sidhu/