घरेलू प्राकृतिक गैस मूल्य निर्धारण-2015

Government cuts natural gas prices

प्रश्न-घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
(1) सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत 16% घटाकर मौजूदा 4.66 डॉलर/एमएमबीटीयू से 3.82 डॉलर/एमएमबीटीयू कर दी है।
(2) कीमतों में कमी 1 अक्टूबर, 2015 से लागू होगी और 6 महीने तक यही कीमत रहेगी।
(3) नये मूल्य का निर्धारण ‘घरेलू प्राकृतिक गैस मूल्य निर्धारण दिशा-निर्देश 2014’ के अनुसार किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 सितंबर, 2015 को जारी अधिसूचना में पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ ने घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत 3.82 डॉलर/एमएमबीटीयू किया।
  • 1 अक्टूबर-2015 से 31 मार्च 2016 तक घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतें सकल कैलोरिफिक मूल्य (बीसीवी) के आधार पर 3.82 डॉलर/एमएमबीटीयू रहेंगी।
  • मूल्य निर्धारण ‘घरेलू प्राकृतिक गैस मूल्य निर्धारण दिशा-निर्देश 2014’ के आधार पर किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ppac.org.in/WriteReadData/CMS/201509301139418719525GasPriceNotifificationOct2015-March2016.pdf
http://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/oil-gas/government-cuts-natural-gas-prices-by-18-to-3-82-per-unit/articleshow/49163730.cms