घरेलू प्रणालीगत महत्वपूर्ण बैंकों की सूची

RBI releases 2017 list of Domestic Systemically Important Banks (D-SIBs)

प्रश्न-हाल ही में किस बैंक को रिजर्व बैंक द्वारा घरेलू प्रणालीगत महत्वपूर्ण बैंकों (Domestic Systemically Important Banks D-SIBs) की सूची में शामिल किया गया?
(a) कोटक महिंद्रा
(b) एचडीएफसी
(c) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 सितंबर, 2017 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा घरेलू प्रणालीगत महत्वपूर्ण बैंकों (Domestic Systematically Important Banks D-SIBs) की सूची में एचडीएफसी बैंक को शामिल किया।
  • ध्यातव्य है कि एचडीएफसी बैंक निजी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक के बाद डी-एसआईबी की सूची में शामिल होने वाला यह तीसरा बैंक है।
  • अगस्त, 2015 में भारतीय रिजर्व बैंक ने डी-एसआईबी सेवा की शुरूआत की थी।
  • डी-एसआईबी सूची में उन वित्तीय संस्थानों को शामिल किया जाता है जिनकी विफलता से देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

संबंधित लिंक
https://rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=41556
https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/PressReleases.aspx?Id=33235&Mode=0