ग्लोबल स्किल पार्क

Global Skill Park bhoomi-pujan on July 3 in Bhopal

प्रश्न-ग्लोबल स्किल पार्क कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) बेंगलुरू
(b) चेन्नई
(c) जयपुर
(d) भोपाल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई, 2017 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में बनने वाले देश के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास करेंगे।
  • यह पार्क 37 एकड़ में निर्मित किया जाएगा जिसकी निर्माण लागत राशि 645 करोड़ रुपये होगी।
  • इस पार्क में प्रतिवर्ष हजारों विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर के प्रशिक्षण से प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • प्रशिक्षित विद्यार्थियों का प्लेसमेंट भारत एवं भारत से बाहर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा।
  • ‘इंडस्ट्री के साथ एवं इंडस्ट्री के लिए’ की भावना पर यह पार्क संचालित किया जाएगा।
  • इसमें अंतरराष्ट्रीय संयुक्त प्रमाणीकरण का भी प्रावधान होगा।

संबंधित लिंक
https://shivrajsinghchouhan.org/newsdetail.aspx?id=1329
http://hindi.eenaduindia.com/State/MadhyaPradesh/2017/06/27134541/Bhopal-is-being-built-in-country-largest-global-Skill.vpf
http://www.dailyhindinews.com/2017/06/27/chouhan-to-lay-foundation-for-global-skill-park/