इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के नए अध्यक्ष

J-K Governor N N Vohra appointed as president of IIC

प्रश्न-हाल ही में किसे देश के प्रमुख सांस्कृतिक संस्थान इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (ICC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) न्यायमूर्ति बी.एन. कृष्णा
(b) एन.एन. वोहरा
(c) डॉ. वसुधा कामत
(d) डॉ.के. कस्तूरीरंगन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2017 को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा को नई दिल्ली स्थित देश के प्रमुख सांस्कृतिक संस्थान इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (ICC: India International Center) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
  • उन्हें 23 जून, 2017 को हुई संस्थान के आमसभा की वार्षिक बैठक में अध्यक्ष चुना गया था।
  • देश के प्रमुख सांस्कृतिक संस्थाओं में ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ एक गैर-सरकारी संस्था है।
  • जहां राजनेता, राजनयिक, नीति बनाने वाले, बुद्धिजीवी, वैज्ञानिक, न्यायविद् लेखक, कलाकार और समाज के सदस्य मिलकर नए विचारों का आदान-प्रदान अंतरराष्ट्रीय सहयोग की भावना से करते हैं।
  • इसका उद्देश्य विश्व के विभिन्न समुदायों के बीच समझ और सौहार्द को बढ़ावा देना है।
  • 19 मार्च, 1959 को सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम के तहत इसका पंजीकरण कराया गया।
  • ज्ञातव्य है कि नवंबर, 1960 को तत्कालीन जापान के युवराज अखीतो ने इस संस्थान के भवन की आधारशिला रखी थी।
  • 22 जनवरी, 1962 तक संस्थान के भवन का निर्माण कार्य पूरा हुआ जिसका उद्घाटन डॉ. एस. राधाकृष्णन द्वारा किया गया। ।
  • ज्ञातव्य है कि एन.एन. वोहरा को ख्यातिलब्ध न्यायाधीश सोली सोराबजी के अभी हाल में ही अध्यक्ष पद छोड़ने के पश्चात अध्यक्ष चुना गया है।

संबंधित लिंक

http://www.iicdelhi.nic.in/User_Panel/UserView.aspx?TypeID=1070
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/j-k-governor-n-n-vohra-appointed-as-president-of-iic/articleshow/59323807.cms
http://indiatoday.intoday.in/story/j-k-governor-n-n-vohra-appointed-as-president-of-iic/1/987816.html
http://www.hindustantimes.com/india-news/j-k-governor-nn-vohra-is-new-iic-president-soli-sorabjee-steps-down/story-rE905qVpzkoKgyJefuLixK.html