ग्रीष्मकालीन चित्राकला कार्यशाला

प्रश्न-1 जून – 30 जून, 2018 के मध्य उत्तर प्रदेश में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इसका आयोजन राज्य ललित कला अकादमी में किया गया।
(b) यह कार्यशाला उ.प्र. संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित की गई।
(c) इसका उद्देश्य युवाओं में दृश्यकला के प्रति अभिरुचि जागृत करना था।
(d) इस कार्यशाला के दौरान 10-17 व 18-25 वर्ष आयु वर्ग के कुल 150 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 जून – 30 जून, 2018 के मध्य उत्तर प्रदेश में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का आयोजन राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ में किया गया।
  • यह कार्यशाला उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित की गई।
  • इसका उद्देश्य युवाओं में दृश्यकला के प्रति अभिरुचि जाग्रृत करना था।
  • इस कार्यशाला के दौरान 10-17 व 18-25 वर्ष आयु वर्ग के कुल 51 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b361ea4-0c14-469a-a6a6-3de50af72573.pdf