गोवा सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन जारी किया

HEALTH MINISTER LAUNCHES 181 UNIVERSAL WOMEN HELPLINE

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नं.-181 की शुरुआत की है?
(a)  महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c)  गुजरात
(d) गोवा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 सितंबर, 2018 को गोवा सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर-181 की शुरुआत की।
  • इस सेवा का संचालन एक निजी कॉर्पोरेट इकाई जीवीके-ईएम आरआई (GVK-EMRI) द्वारा, राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से किया जाएगा।
  • इस हेल्पलाइन सेवा द्वारा राज्य में महिलाओं को परामर्श, मार्गदर्शन, सूचना, साथ ही साथ घरेलू हिंसा के संबंध में आवश्यक सुझाव देना है।
  • जीवीके-ईएमआरआई (GVK-EMRI-Emergency Management Research Institute) एक गैर लाभकारी पेशेवर संगठन है, जो भारत में पेशेवर रूप में आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराता है।

लेखक-सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक…
https://www.goa.gov.in/wp-content/uploads/2018/09/Health-Minister-launches-181-universal-women-helpline.pdf