बीएसएनएल और अनलिमिट इंक के मध्य समझौता

BSNL gets ‘Unlimit’ed reach and IoT solutions

प्रश्न-भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ इंटरनेट ऑफ थिंगस (आईओटी) समाधान और सेवाएं प्रदान करने के लिये ‘अनलिमिट इंक’ के साथ समझौता हुआ है। ‘अनलिमिट इंक’ किस बड़ी संचार कंपनी का भाग है?
(a)  आइडिया
(b) वोडाफोन
(c)  एयरटेल
(d) रिलायंस
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर 2018 को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) तथा अनलिमिट इंक के साथ समझौता हुआ है।
  • ‘अनलिमिट इंक’ रिलायंस एडीए ग्रुप का एक भाग है।
  • इस साझेदारी का उद्देश्य तीव्र गति से डिजिटल परिवर्तन और ग्राहकों को समाधान प्रदान करना है।
  • ‘अनलिमिट इंक’ बीएसएनएल के पैन-इंडिया बायरलेस नेटवर्क का लाभ उठाएगा ता कि समाधान और सेवाएं प्रदान की जा सके।
  • ग्रामीण भारत में बीएसएनएल की कनेक्टीविटी ‘अनलिमिट इंक’ को भारत उद्यम बाजार में प्रवेश करने में मदद करेगी।
  • वर्ष 2016 में स्थापित ‘अनलिमिट इंक’ भारत में अंत से अंत तक आईओटी व्यवसायिक समाधान प्रस्तुत करता है।

लेखक-धीरेंद्र बहादुर सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/info-tech/bsnl-gets-unlimited-reach-and-iot-solutions/article24928691.ece