इंडिया पोस्ट बैंक को फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम से जोड़ा गया

IPPB ties up with FSS to provide affordable, quality banking and payment services

प्रश्न-10 सितंबर, 2018 को किस बैंक को फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम (FSS) से जोड़ा गया?
(a)  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) यूको बैंक
(c)  इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक
(d) काशी गोमती बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 सितंबर, 2018 को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को एक अग्रणी भुगतान तकनीक, फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम से जोड़ा गया।
  • फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम तकनीक के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहकों को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण, बैंकिंग और भुगतान सेवाएं प्रदान कर सकेगा।
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सेवायें जैसे-बचत खाता, डिजिटल पेमेंट, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आदि उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा सरकार इस बैंक का उपयोग नरेगा के वेतन भुगतान, सब्सिडी पेंशन आदि को बांटने में भी कर सकती हैं।

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/ippb-ties-up-with-fss-to-provide-affordable-quality-banking-and-payment-services/article24914896.ece