अमेरिका ने वाशिंगटन में फिलिस्तीनी मिशन को बन्द किया

US confirms closure of Palestinian mission in Washington

प्रश्न-संयुक्त राज्य अमेरिका ने सितंबर, 2018 में वाशिंगटन डी.सी. में किस देश के राजनयिक मिशन को बंद करने की घोषणा की है?
(a) क्यूबा
(b) उत्तर कोरिया
(c)  इस्राइल
(d) फिलिस्तीन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 सितंबर, 2018 को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा वाशिंगटन डी.सी. में फिलिस्तीनी लिबरेशन आर्गनाइजेशन (PLO) कार्यालय को बंद करने की घोषणा की है।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प काफी समय से लम्बित मध्य-पूर्व शांति योजना को लागू करने का प्रयास कर रहे हैं।
  • दिसंबर, 2017 में अमेरिका द्वारा यरूशलम को इस्राइल की राजधानी मानने की घोषणा के उपरांत फिलिस्तीनी अधिकारियों द्वारा इस शांति योजना में अमेरिका के साथ काम करने से मना कर दिया गया।
  • ट्रम्प प्रशासन द्वारा फिलिस्तीनियों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से 200 मिलियन डॉलर की द्विपक्षीय सहायता राशि में कटौती करने की घोषणा की गई।
  • अमेरिका द्वारा 5 मिलियन फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए उत्तरदायी संयुक्त राष्ट्र एजेंसी का सहयोग करने से मना कर दिया गया।
  • ध्यातव्य है कि फिलिस्तीनी लिबरेशन आर्गनाइजेशन (PLO) की स्थापना 28 मई, 1964 को हुई थी।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक…
https://www.npr.org/sections/thetwo-way/2017/11/25/566464176/u-s-reverses-decision-to-close-palestinian-office-in-d-c
https://www.independent.co.uk/news/world/americas/trump-israel-palestine-husam-zomlot-mission-ambassador-family-visa-washington-dc-a8541501.html
https://www.thenational.ae/world/mena/us-confirms-closure-of-palestinian-mission-in-washington-1.768689