गोल्डेन कार्ड

प्रश्न-21 मई, 2019 को किस देश में निवेशकों और असाधारण प्रतिभाओं यथा डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक और छात्रों के लिए ‘गोल्डन कार्ड’ नामक एक स्थायी निवास योजना शुरू की गई है?
(a) कतर
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) सऊदी अरब
(d) ओमान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2019 को संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने निवेशकों और असाधारण प्रतिभाओं यथा डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक और छात्रों के लिए एक स्थायी निवास योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना का नाम ‘गोल्डन कार्ड’ है।
  • इसका उद्देश्य खाड़ी देशों में अधिक भारतीय पेशेवरों और व्यापारियों को आकर्षित करना है।
  • इस योजना के तहत पहले समूह में 70 से अधिक देशों के 6800 निवेशकों को शामिल किया गया है जिन्हें स्थायी निवास प्रदान किया जाएगा।
  • गोल्डन कार्ड 100 बिलियन दिरहम का निवेश करने वाले निवेशकों को ही प्रदान किया जाएगा।
  • संयुक्त अरब अमीरात में प्रवासियों को प्रायः प्रायोजन प्रणाली के तहत निवास परमिट प्रदान किए जाते हैं।
  • इस नई पहल से अधिक विदेशी निवेश आकर्षित होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
  • इससे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में प्रतिस्पर्धात्मकता को भी बढ़ावा मिलेगा और यह वैश्विक इनक्यूबेटर के रूप में उभरेगा।
  • स्थायी निवास के लाभों में सामंजस्यपूर्ण सामाजिक संबंधों को सुनिश्चित करने के लए पति, पत्नी और कार्डधारक के बच्चे भी शामिल हैं।
  • गोल्डन कार्ड वीजा श्रेणी में सामान्य निवेशक की 10 वर्ष, रियल इस्टेट निवेशक को 5 वर्ष और उद्यमियों एवं प्रतिभाशाली पेशेवरों (डॉक्टर, शोधकर्ता और नवप्रवर्तक) को 10 वर्ष की अवधि का वीजा प्रदान किया जाएगा।
  • पांचवी श्रेणी के अंतर्गत उत्कृष्ट छात्रों को भी 5 वर्ष के लिए रेजीडेंसी वीजा प्रदान किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि प्रवासी भारतीय समुदाय यूएई में एक बड़ा जातीय समुदाय है, जो देश की लगभग 9 मिलियन जनसंख्या का 30 प्रतिशत (लगभग) है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/nri/visa-and-immigration/uae-launches-golden-card-scheme-to-woo-wealthy-investors-exceptional-talents/articleshow/69433510.cms
https://gulfbusiness.com/sheikh-mohammed-unveils-golden-card-permanent-residency-scheme-expats/
https://gulfnews.com/uae/shaikh-mohammad-launches-permanent-residency-system-dubbed-the-gold-card-1.64091572