कृत्रिम बुद्धिमता के लिए संस्थागत ढांचा

प्रश्न-नीति आयोग ने ऐरावत (AIRAWAT) नामक क्लाउडिंग कंप्यूटिंग प्लेटफार्म और अनुसंधान संस्थान के निर्माण के लिए कितनी राशि प्रदान करने हेतु कैबिनेट नोट परिचालित किया है?
(a) 7400 करोड़ रुपये
(b) 7500 करोड़ रुपये
(c) 7800 करोड़ रुपये
(d) 8500 करोड़ रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 मई, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार नीति आयोग ने देश में कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) हेतु एक संस्थागत ढांचा तैयार करने की योजना तैयार की है।
  • नीति आयोग ने ऐरावत (AIRAWAT) नामक क्लउडिंग कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म और अनुसंधान संस्थान के निर्माण के लिए 7500 करोड़ रुपये प्रदान करने के लिए एक कैबिनेट नोट परिचालित किया है।
  • कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) के कार्यान्वयन की देख-देख के लिए एक उच्च स्तरीय कार्यबल की स्थापना की गई है।
  • इस पहल के तहत नीति आयोग की 5 अनुसंधान केंद्र और 20 कृत्रिम बुद्धिमता अनुकूलन केंद्र स्थापित करने की योजना है।
  • देश में कृत्रिम बुद्धिमता (AI) के विकास के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, शहरीकरण और गतिशीलता जैसे क्षेत्रों को लाभ प्राप्त होगा।
  • ऐसा अनुमान है कि कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) से वर्ष 2035 तक देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 957 बिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि जुड़ सकती है और देश की वार्षिक वृद्धि दर में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।
  • वर्ष 2018-19 के बजट में कृत्रिम बुद्धिमता पर राष्ट्रीय कार्यक्रम विकसित करने का काम सरकार ने नीति आयोग को सौंपा था।
  • जिसके बाद जून, 2018 में नीति आयोग ने कृत्रिम बुद्धिमता के लिए राष्ट्रीय रणनीति जारी की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.newsbharati.com/Encyc/2019/5/20/NITI-Aayog-reveals-Megaplan-for-extensive-development-of-AI-adoption-in-India.html
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/news+bharati-epaper-newsbhar/towards+the+new+age+of+ai+niti+aayog+reveals+megaplan+for+extensive+development+of+ai+adoption+in+india-newsid-116731007
https://swarajyamag.com/insta/niti-aayog-unveils-rs-7500-crore-mega-plan-to-extensively-develop-ai-adoption-in-india