दो देश मलेरिया मुक्त घोषित

Algeria and Argentina certified malaria-free by WHO

प्रश्न-22 मई, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किन दो देशों को आधिकारिक तौर पर मलेरिया मुक्त घोषित किया?
(a) पराग्वे, ब्राजील
(b) अल्जीरिया, अर्जेंटीना
(c) श्रीलंका, नाइजर
(d) अल्जीरिया, मॉरीशस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 मई, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अल्जीरिया और अर्जेंटीना को आधिकारिक तौर पर मलेरिया मुक्त देश घोषित किया।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अफ्रीकी क्षेत्र में मॉरीशस (वर्ष 1973) के बाद आधिकारिक रूप से मलेरिया मुक्त घोषित अल्जीरिया दूसरा देश है।
  • अर्जेंटीना 45 वर्षों में विश्व स्वास्थ्य संगठन के अमेरिकी क्षेत्र में पराग्वे (जून, 2018) के बाद मलेरिया मुक्त घोषित होने वाला दूसरा देश है।
  • अल्जीरिया और अर्जेंटीना ने क्रमशः वर्ष 2013 और 2010 में अपने देश में मलेरिया उन्मूलन की सूचना डब्ल्यूएचओ को दी थी।
  • ज्ञातव्य है कि कोई देश तब मलेरिया मुक्त घोषित किया जाता है जब उसने साबित किया हो कि उसके देश में कम से कम लगातार तीन वर्षों से मलेरिया का कोई मामला नहीं पाया गया है।
  • वर्ष 2017 में अनुमानतः मलेरिया के 219 मिलियन मामलें दर्ज किए गए तथा पूरे विश्व में 400000 से अधिक मौतें मलेरिया के कारण हुई।
  • मलेरिया सबसे प्रचलित संक्रामक रोगों में से एक है। जिसका परजीवी वाहक मादा एनोफिलेज मच्छर है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.who.int/news-room/detail/22-05-2019-algeria-and-argentina-certified-malaria-free-by-who
https://edition.cnn.com/2019/05/22/health/argentina-algeria-malaria-free-intl/index.html
https://www.downtoearth.org.in/news/health/who-declares-algeria-argentina-malaria-free-64681
https://www.telegraph.co.uk/news/2019/05/22/algeria-argentina-officially-deemed-malaria-free/