ट्री एंबुलेंस पहल

प्रश्न-22 मई, 2019 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहां ‘ट्री एंबुलेंस’ पहल का उद्घाटन किया?
(a) हैदराबाद
(b) चेन्नई
(c) तिरुवनंतपुरम
(d) देहरादून
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 मई, 2019 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने चेन्नई में ‘ट्री एंबुलेंस’ पहल का उद्घाटन किया।
  • यह पहल पेड़ों को बचाने के लिए शुरू की गई है।
  • इस पहल का उद्देश्य पेड़ों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, पौधरोपण में सहायता प्रदान करना, पेड़ों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाकर लगाने में मदद करना और सीड बॉल वितरण करना है।
  • ट्री एंबुलेंस की स्थापना के. अब्दुल गनी और सुरेश ने की है।
  • इसके अलावा उपराष्ट्रपति ने चेन्नई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस (22 मई) समारोह का भी उद्घाटन किया।
  • इस वर्ष इस दिवस का विषय ‘हमारी जैवविविधता, हमारा खाद्य, हमारा स्वास्थ्य’ (Our Biodiversity, our food, our Health) था।
  • उल्लेखनीय है कि वैश्विक मानक 33.3 प्रतिशत की तुलना में भारत में वन क्षेत्र 21 प्रतिशत है।
  • विश्व संसाधन संस्थान (WRI) द्वारा जारी नए अध्ययन के अनुसार भारत में 2001 और 2018 के मध्य 1.6 मिलियन हेक्टेयर वन क्षेत्र में कमी आई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/chennai/tree-ambulance-launched-in-chennai/articleshow/69448949.cms
https://www.deccanchronicle.com/nation/current-affairs/230519/tree-ambulance-service-launched.html
http://www.ritzmagazine.in/tree-ambulance-launched-by-honorable-shri-m-venkaiah-naidu-on-international-day-for-biological-diversity/
http://www.uniindia.com/venkaiah-flags-off-tree-ambulance-to-save-trees/south/news/1606020.html
https://www.icriforum.org/news/2019/02/theme-international-day-biological-diversity-2019-our-biodiversity-our-food-our-health