गोरखपुर में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना के संबंध में पुनरीक्षित प्रस्ताव योजना की स्वीकृति

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोरखपुर में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना के संबंध में पुनरीक्षित परियोजना प्रस्ताव की मंजूरी प्रदान की गई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a)  यह मंजूरी 11 सितंबर, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदान की गई।
(b) इस प्रयोगशाला की निर्माण लागत राशि 3325.18 लाख रुपये होगी।
(c)  प्रयोगशाला के निर्माण हेतु राजकीय निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।
(d) इस प्रयोगशाला को श्रेणी ‘बी’ से श्रेणी ‘ए’ में उच्चीकृत किया गया है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोरखपुर में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला से संबंधित पुनरीक्षित परियोजना प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस प्रयोगशाला की निर्माण लागत राशि 3321.14 लाख रुपये होगी।




    v  जनपद गोरखपुर में प्रस्तावित विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण हेतु राजकीय निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।
  • ले की विधि विज्ञान प्रयोगशाला को क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या, अपराधों की संख्या एवं प्रकृति तथा थानों एवं प्रदेश की व्यापक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए श्रेणी-बी से श्रेणी-ए में उच्चीकृत किया गया है।
  • v  ज्ञातव्य है कि पूर्व में 18 विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं के निर्माण पर सैद्धांतिक सहमति हुई थी जिसमें गाजियाबाद, कन्नौज एवं आगरा में ‘ए’ श्रेणी तथा इलाहाबाद, गोरखपुर, झांसी, मुरादाबाद और वाराणसी में ‘बी’ श्रेणी की प्रयोगशाला स्थापित करने का निर्णय किया गया था।

         


  • प्रदेश में वर्तमान में 4 विधि विज्ञान प्रयोगशालाएं लखनऊ, आगरा, मुरादाबाद एवं वाराणसी में स्थित हैं।
  • लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b979777-464c-425c-8240-36930af72573.pdf